बंद करे

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 जुलाई 2019 को

प्रकाशित तिथि : 03/07/2019

रूद्रपुर 03 जुलाई- माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2019 को जिला ऊधमसिंह नगर में मुख्यालय रूद्रपुर जिला न्यायालय तथा काशीपुर, खटीमा, सितारगंज, बाजपुर व जसपुर के दीवानी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्री-लिटीगेशन (जो वाद अभी न्यायालय में योजित नहीं हुये है) तथा न्यायालयों में लम्बित चल रहे वादों में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जायेगा। जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय मामलें, मनी रिकवरी के मामलें, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलें (केवल जिला न्यायालयों/वाह्य न्यायालयों में लम्बित) विद्युत एवं जलकर के बिलों कें मामलें (अशमनीय मामलों के आलावा) वेतन के भत्तों से संबंधित सेवाओं के मामलें व अन्य दीवानी मामलें आदि का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि न्यायालयों में विचाराधीन वादों या प्री-लिटीगेशन के उपरोक्त प्रकृति के मामलों को राष्ट्रीय लोक आदालत में निस्तारित करवाकर, लाभ उठाने हेतु अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में संदर्भित करवाने के लिये पक्षकार, दिनांक 11 जुलाई 2019 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में संबंधित न्यायालय में तथा प्री-लिटीगेशन के मामलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के कार्यालय मेें स्वंय या अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना कर सकतें है।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
ऊधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890