राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान दिनांक-19 जून 2022 से 25 जून 2022 तक आयोजित किया जा रहा है
रूद्रपुर 09 जून, 2022-मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया जनवरी 2011 से भारत वर्ष में कोई भी पोलियो केस धनात्मक नही पाया गया है परन्तु पडो़सी देशों में अभी भी पोलियो धनात्मक केस पाये जा रहे हैं उन्होने बताया आगामी उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान दिनांक-19 जून 2022 से 25 जून 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक दिनांक-10 जून 2022 को सांय 5ः00 बजे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया उक्त बैठक में नियत समय पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
– – – – – – – – – – – – – – – – – –
2-उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने बताया भूमि में तालाब खुदान के बाद निकाली गयी मिट्टी की खुली नीलामी (व्चमद ।नबजपवद) के जरिये की जानी है। उन्होने बताया उक्त स्थल में तालाब खुदाई के उपरान्त निकाली गई मिट्टी का निस्तारण/उठान के लिये जनपद के स्थानीय व्यक्तियों/संस्थाओं के खुली नीलामी में आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होने बताया आवेदन पत्र दिनांक 08-जून-2022 से किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय उपजिलाधिकारी, रुद्रपुर से निर्धारित धनराशि रू० 5000/ का चालान जमा कर प्राप्त किये जा सकते है। उन्होने बताया आवेदन पत्रों को मय अभिलेख के साथ जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक-11 जून 2022 की सायं 04ः00 बजे तक होगी। उन्होने बताया प्राप्त पूर्ण आवेदनों पर खुली नीलामी की कार्यवाही दिनांक 13 जून 2022 के मध्यान्ह 11ः00 बजे से उपजिलाधिकारी कार्यालय, रूद्रपुर में सम्पन्न की जायेगी। उप जिलाधिकारी ने समस्त आवेदकों को सूचित किया कि आवेदन क्रय करने से पूर्व/बोली लगाने से पूर्व स्थल का भली भांति निरीक्षण कर स्थल का मिट्टी निकासी हेतु पहुंच मार्ग की व्यवस्था अधिकतम बोलीदाता द्वारा स्वयं के खर्च पर की जायेगी। उन्होने बताया नीलामी के सम्बन्ध में अन्य विवरण एवं शर्वे आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया खुली नीलामी में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन के साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अध्यतन खनन आदेयता प्रमाण पत्र (जिला खाम अधिकारी द्वारा निर्गत), जी०एस०टी० नम्बर, ब्लैकलिस्ट में न होने सम्बन्धी शपथ पत्र, मूल्यांकित रायल्टी के 25 प्रतिशत का बैंक ड्राफ्ट आवेदन के साथ अभिलेख होने अनिवार्य है।
———————–
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com