बंद करे

राशन कार्ड नवीनीकरण किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है

प्रकाशित तिथि : 25/01/2020

रूद्रपुर 25 जनवरी- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया शासन द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है उन्होने बताया जनपद में प्रचलित सभी योजनाओं के राशन कार्डो का डाटा शुद्धिकरण किया जाना है इस क्रम में जनपद में स्थित सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को उनकी दुकान से सम्बद्ध राशन कार्डधारकों के शुद्धिकरण आवेदन पत्र सम्बन्धित क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होने जनपद में सभी राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत सम्बन्धित सस्ता गल्ला विक्रेताओं से सम्पर्क कर राशन कार्ड प्राप्त कर लें तथा उस प्रपत्र के साथ मांगे गये सभी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर अपने-अपने विक्रेता के यहां शीघ्र जमा करा दें उन्होने बताया यदि किसी कार्ड धारक द्वारा संबन्धित दस्तावेज सस्ता गल्ला दुकान पर उपलब्ध नही कराये जाते है तो आगामी माह मार्च 2020 में उन्हें राशन कार्ड पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नही करायी जायेंगी।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890