यूएस कार्निवाल-2020 के अन्तर्गत आज 10वें दिन मुख्य मंच मे लोक गायीका प्रतीका त्रिपाठी व पदम श्री भोजपुरी गायीका मालनी अवस्थी ने मनमोहक प्रस्तुति दी
प्रकाशित तिथि : 18/02/2020

रूद्रपुर 17 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल-2020 के अन्तर्गत आज 10वें दिन मुख्य मंच मे लोक गायीका प्रतीका त्रिपाठी व पदम श्री भोजपुरी गायीका मालनी अवस्थी ने मनमोहक प्रस्तुति दी, नीमिया के डाली मैया लागावेली झुलुआ, अखिया भईले लाल एक नींद सुते द बलमुआ, इ रेलिया बैरंग पियां के मोहे जाय रे, आदि भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी, जिसमे लोगो ने भरपुर आनन्द लिया।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com