यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज गांधी पार्क में 9वें दिन सूफी म्यूजिक ममता जोशी की टीम ने सूफी गायन कर लोगो को मन मुक्त किया

रूद्रपुर 16 फरवरी- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज गांधी पार्क में 9वें दिन सूफी म्यूजिक ममता जोशी की टीम ने सूफी गायन कर लोगो को मन मुक्त किया। उन्होने ने इश्क जब हद से गूजने तो बीमारी है, हो गई मोहब्बत आदि सूफी गायन गाकर अपनी प्रस्तुति दी। वही मुख्य आकर्षण विराट कवि सम्मेलन सुधीप भोला,जगवीर राठी,आशोक जी चारण, सुनैनी लाल वमार्, अनामिका वालिया,पार्थ नवीन जी,योगिता चैहान एवं जोनी भाई द्वारा जय माॅ शादरा की प्रस्तुति देकर कवि सम्मेलन की शुरूआत की। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल,सुरेश परिहार,मेयर रामपाल सिंह, जेपी अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कवि सम्मेलन कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में भारी भीर को देखकर सभी कलाकार उत्साहित हुये व उन्होने अपनी प्रस्तुति में भी किसी प्रकार की कसर नही रखी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। वही राष्ट्रीय सरस मेले मे भी लोगो की अच्छी तादाद रही वहा लगे विभिन्न स्टालो के स्वामियो के चहरे खिले व लोगो ने जमकर खरीददारी की और मेले का भी आनंद लिया।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।