मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई

रूद्रपुर 12 अगस्त, 2021- मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। बैठक में अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक के0डी0नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एम0एस0वाई योजनान्तर्गत 200 के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंको को 164 आवेदन भेजे गये है जिनमें से 55 पर ऋण स्वीकृत हो चुका है तथा 16 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र श्री सी0एस0बोहरा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों के आवेदन आॅनलाईन वर्चुवल साक्षात्कार के उपरान्त बैंको को भेजे जाते है तथा विभाग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट दिया जाता है ताकि ऋण वितरण व सब्सिडी क्लेम सम्बन्धी प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देष दिये कि जो आवेदन पत्र बैंको को प्रेशित किये गये है उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये लाभार्थी को ऋण वितरण व सब्सिडी क्लेम की कार्यवाही सम्पन्न करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देष दिये गये कि सभी लाभार्थियों को निरन्तर विभागीय सहयोग प्रदान करते हुये ऋण सम्बन्धी औपचारिकतायें पूर्ण कराई जाये ताकि जनपद को आवंटित लक्ष्य स-समय पूर्ण हो सके। इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा भी की जायेगी तथा महाप्रबन्धक,जिला उद्योग केन्द्र तथा लीड बैंक प्रबन्धक प्रतिदिन की प्रगति से उन्हे अवगत करायेंगे।
बैठक में एम0त्रिपाठी, चीफ मैनेजर, यू0बी0आई0, जितेन्द्र यादव,षाखा प्रबन्धक,एक्सिस बैंक, ए0एस0कुटियाल, मैनेजर फाईनेन्स एस0बी0आई0, एम0एस0 हर्दयाल, सीनियर मैनेजर सी0बी0आई0, कमल वर्मा, सीनियर मैनेजर यू0जी0बी0, मुक्करम अली, चीफ मैनेजर पी0एन0बी0, अजय सिंह चैहान, मैनेजर आई0ओ0बी0 उपस्थित थे।
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023