बंद करे

मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की रूद्रपुर में बैठक

प्रकाशित तिथि : 15/01/2020
IMG_20200115_125v

रूद्रपुर 15 जनवरी- मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के सचिव, अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जिला ऊधमसिंह नगर की प्रत्येक तहसील हेतु गठित विशेष ईकाईयों के सदस्यगणों के साथ दोपहर 12ः00 बजे ए0डी0आर0 केन्द्र रूद्रपुर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव/सिविल जज (सी0डि0) अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा झोपड़पट्टी के बच्चों, सुई से ड्रग लेने वालों, नशीली दवा बेचने वालों में ड्रग के दुरूप्रयोग के दुष्प्रभाव आदि के संबन्ध में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये गये। चर्चा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिले में वर्तमान में कोई राजकीय नशा मुक्ति केन्द्र संचालित नहीं है। इस संबन्ध में बैठक में आम सहमति बनी कि जो नशे में बुरी तरह से फॅसे हुए है उनका ईलाज राज्य हित में जिले में संचालित प्राईवेट नशा मुक्ति केन्द्रों में निःशुल्क कराये जाने हेतु उक्त केन्द्रों से वार्ता की जायेगी।
अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा नशा समाज के लिये अभिशाप है इसे जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चलायें जाय। साथ ही नशे से होने वाली हानियों की भी जानकारी दी जाय।
बैठक मंे उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, वन विभाग के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक कार्यकर्तागण तथा आमोद कुमार पाण्डेय व ललित कर्नाटक आदि उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890