मा0 अध्यक्ष समाज कल्याण योजनायें एवं अनुश्रवण समिति (राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार) श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अन्तर्गत मात्राकृत धनराशि के आवंटन व व्यय की समीक्षा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आहुत की गयी

रूद्रपुर 20 अगस्त,2020- मा0 अध्यक्ष समाज कल्याण योजनायें एवं अनुश्रवण समिति (राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार) श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अन्तर्गत मात्राकृत धनराशि के आवंटन व व्यय की समीक्षा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आहुत की गयी। उन्होने अधिकारियों को योजनाओं के भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को सतप्रतिशत उपयोग करते हुये लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाय। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण किया जाय।
मा0 अध्यक्ष द्वारा निर्माणाधीन अम्बेडकर बहुद्देशीय भवन का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत सिंह, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, सहायक निदेशक एसके गुरूरानी, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सहायक प्रबन्धक वित्त निगम एमएस चैहान आदि उपस्थित थे।
– – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।