मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक गगनदीप ंिसंह बरार व रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह ने बगवाड़ा में स्ट्रांग रूम मतदान हेतु तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया
रूद्रपुर 09 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक गगनदीप ंिसंह बरार व रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह ने बगवाड़ा में स्ट्रांग रूम मतदान हेतु तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्ट्रांग रूम परिसर पर पैनी नजर रखे हुए लगे सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह ने बताया कि मतदान हेतु विधानसभावार ईवीएम मशीनें तैयार की जा रही है जो अंतिम चरण में है। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा वार आवंटित वीयू, सीयू व वीवी पैट का मिलान करते हुये मशीनों को मतदान हेतु तैयार कर टैगिंग कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मतदान दिवस के दिन प्रत्येक सैक्टर मजिस्टेªट के साथ एक-एक ईवीएम विशेषज्ञ तैनात किया जायेगा साथ ही ईवीएम विशेषज्ञों की विधानसभा वार टीमें भी लगाई जायेगी ताकि ईवीएम मशीनों में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि सखी बूथों पर सभी महिला मतदान अधिकारी लगायी गयी है, उनकी किसी प्रकार की सहायता के लिये एक पुरूष कार्मिक भी रिजर्व में रखा गया है। उन्होने बताया स्ट्रांग रूम परिसर में पैनी नजर रखने हेतु 160 सीसी टीवी कैमरें लगाये गये है जिनका कन्ट्रोल रूम मंडी सचिव कार्यालय कक्ष में स्थापित किया गया है। सामान्य प्रेक्षक ने सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरानद मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, उप निदेशक मंडी निर्मला बिष्ट, सीओ निहारिका आदि मौजूद थे।
———————————
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890