• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

बाढ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक

प्रकाशित तिथि : 08/05/2019
Meeting of flood committee
रूद्रपुर, 08 मई- आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए ओसी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे बाढ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ली। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी बरसात से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ले। उन्होने कहा पिछले पांच वर्षो मे जलभराव एवं बाढ प्रभावित क्षेत्रों का नाम और उसके लिए किये गये सुरक्षात्मक कार्यो का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराये। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रो मे पुलिस अधिकारियो, सिंचाई, लोनिवि, नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम की बैठक आयोजित करा ले। श्री नबियाल ने कहा सभी नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम अपने-अपने क्षेत्रो की नाली आदि की साफ-सफाई 30 मई तक कराना सुनिश्चित करे इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित ईओ उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा जिन क्षेत्रो मे जलभराव होता है, उन्हंे चिन्हित कर जलभराव से निजात दिलाने हेतु कार्य प्रारम्भ किये जाए। उन्होने कहा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित किये जाने वाले कंट्रोल रूमांे को समय पर संचालित किया जाए साथ ही जिन स्थानो पर बाढ चैकियां बनानी है उनके प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करे ताकि समय पर बाढ चैकियां स्थापित की जा सके। उन्होने कहा पिछले वर्ष आपदा मद के अन्तर्गत जो भी निर्माण कार्य किये गये है उनका सत्यापन उप जिलाधिकारी से कराते हुए उपलब्ध कराये। उन्होने कहा बाढ के समय लोगो को शरण देने हेतु जिन विद्यालयो आदि का चिन्हिकरण किया जाता है, उसमें मूलभूत सुविधाएं अवश्य होनी चाहिए। श्री नबियाल ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए गैस व कैरोसीन का पर्याप्त स्टाक होना चाहिए। उन्होने लोनिवि के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा बाढ से निपटने के लिए अभी से ट्रैक्टर ट्राली, के्रन आदि की सूची ले ली जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देेते हुए का बाढ सम्भावित क्षेत्रो मे पर्याप्त मात्रा मे औषधी का भण्डारण किया जाए। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ बाहुल्य क्षेत्रो हेतु उनके द्वारा अभी से एक्शन प्लान तैयार किये जाए।
      बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, निर्मला बिष्ट, विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह तोमर, एसपी प्रमोद कुमार सहित लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, पशु पालन, अधि0 अधि0 नगर पालिका, नगर पंचायत व जनपद के तहसीलदार उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890