बंद करे

बाजपुर नागर निकाय निर्वाचन 2019

प्रकाशित तिथि : 08/07/2019

रूद्रपुर 06 जुलाई- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने बताया शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बाजपुर नागर निकाय निर्वाचन को देखते ंहुए 8 जुलाई (सोमवार) मतदान दिवस के दिन बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र के अन्र्तगत निवास करने वाले समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षिण संस्था/अर्द्धनिकायो/वाणिज्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तथा उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों में पड़ने वाले कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगें।

– – – –
02- मा0 सासंद एवं प्रदेश अध्यक्ष भा0ज0पा0 श्री अजय भट्ट दिनांक-07 जुलाई 2019 को 11ः00 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11ः45 बजे संतोष नगर गूलरभोज गदरपुर में मा0 शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय के सुपुत्र के आकस्मिक निधन पर उनके निवास स्थान में आयोजित श्रद्धांजली सभा में सम्मिलित होंगें। श्री भट्ट 01ः00 बजे संतोषनगर गूलरभोज गदरपुर से प्रस्थान कर 01ः30 बजे लो0नि0वि0 विश्राम गृह रूद्रपुर में जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के साथ जनमिलन एवं बैठक कर 4ः30 बजे लो0नि0वि0 विश्राम गृह रूद्रपुर से रेलवे स्टेशन रूद्रपुर को प्रस्थान कर 04ः48 बजे रेलवे स्टेशन रूद्रपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
फ़ोन-05944-250890