बजाज आटो लि0 द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को कलक्टेªट पहंुचकर 49 कन्सन्टेªटर सौपे
रूद्रपुर 05 मई,2021- बजाज आटो लि0 द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को कलक्टेªट पहंुचकर कोविड-19 संक्रमित मरीजो के आॅक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये कम्पनी के प्लंाट हेड श्री अनिल एस मोहगावकार एवं श्री एस0के0 पाण्डे जोनल प्रोग्राम हेड द्वारा 49 कन्सन्टेªटर सौपे। जिलाधिकारी ने बजाज आटो लि0 के प्लांट हेड व अन्य अधिकारियों का अभार व्यक्त किया। बजाज आटो लि0 के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त कन्सन्ट्रेटर सिंगापुर से कम्पनी द्वारा मंगाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, सीएमएस डाॅ0 आरएस सामन्त, डाॅ0 आरके सिन्हा तथा बजाज आटो लि0 के आशुतोष शर्मा डिविजनल मैनेजर आदि उपस्थित थे।
—————————————————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
संजय कुमार छिम्वाल, सहायक निदेशक मत्स्य मो0- 9760641111