बंद करे

पी0सी0पी0एन0डी0टी0 की बैठक दिनांक- 29 जुलाई 2019 को सांय-05ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार रूद्रपुर में

प्रकाशित तिथि : 27/07/2019

रूद्रपुर 26 जुलाई- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 शैलजा भट्ट ने बताया जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0 की बैठक दिनांक- 29 जुलाई 2019 को सांय-05ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार रूद्रपुर में जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त बैठक में नियत समय पर प्रतिभाग करने को कहा है।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890