• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियो को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है

प्रकाशित तिथि : 16/03/2019
DM UdhamSinghNagar
रूद्रपुर 15 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियो को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया विधानसभा सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के कार्मिको 17 मार्च को महाराजा अग्रसेन धर्मशाला सितारगंज, 18 मार्च को बाजपुर के कार्मिको राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर, 19 मार्च को गदरपुर के कार्मिको को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर, 22 मार्च को रूद्रपुर के कार्मिको को पंतनगर विश्वविद्यालय के गांधी सभागार मे, 23 मार्च को किच्छा के कार्मिको को पंतनगर विश्वविद्यालय के गांधी सभागार मे, 24 मार्च को जसपुर व काशीपुर के कार्मिको को उदयराज हिन्दू इण्टर कालेज काशीपुर मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कार्मिको को ईवीएम/वीवीपेट का भी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890