• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पंचायत सामान्य निर्वाचन का आज तृृतीय (अन्तिम) चरण का मतदान विकास खण्ड सितारगंज व खटीमा में प्रातः 08 बजे से शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष प्रारम्भ हुआ

प्रकाशित तिथि : 18/10/2019
IMG_4908v

सितारगंज/खटीमा 16 अक्टूबर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन का आज तृृतीय (अन्तिम) चरण का मतदान विकास खण्ड सितारगंज व खटीमा में प्रातः 08 बजे से शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष प्रारम्भ हुआ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने सितारगंज व खटीमा के स्ट्रांग रूम एवं मतदान स्थलो का निरीक्षरण करते हुये दिये आरओ,सेक्टर मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी ने आज स्ट्रांग रूम सितारगंज व खटीमा का निरीक्षण करते हुये आरओ व सेक्टर मजिस्टेªट को पोलिंग पार्टियो द्वारा मतदान के उपरांत दिये गये मतपेटियो को आयोग के निर्देशानुसार कडी सुरक्षा में रखने को निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित आरओ को स्ट्रांग रूमो की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा व लाईट एवं सुरक्षा कडी व्यवस्था में रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड खटीमा के प्रा0वि0बानूसी,रा0क0मा0वि0झनकट का औचक निरीक्षण करते हुये विकास खण्ड सितारगंज के शक्तिफार्म होते हुये रा0प्रा0वि0जेल कैम्प रूदपुर व रा0उ0मा0वि0सिसौना का जायजा लेते हुये अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान खटीमा के आरओ भुवन चन्द्र गुरूरानी,एसडीएम निर्माला बिष्ट,एनएन नबियाल सहित जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।

2- तृृतीय चरण का मतदान आज विकास खण्ड सितरगंज व खटीमा में प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक सितारगंज का 18.6 व खटीमा का 15.2 प्रतिशत, 12 बजे तक सितारगंज का 41.6 व खटीमा का 35.8 प्रतिशत, 02 बजे तक सितारगंज 63.2 व खटीमा 53.6 प्रतिशत, 04 बजे तक सितारगंज का 80 व खटीमा का 70.9 प्रतिशत रहा।
– – – –

अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890