पंचायती राज, युवा कल्याण, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने वर्चुवल क्लासेस के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय, ई-पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में आॅनलाईन प्रतिभाग किया
प्रकाशित तिथि : 12/06/2020
रूद्रपुर 11 जून- पंचायती राज, युवा कल्याण, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने वर्चुवल क्लासेस के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय, ई-पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में आॅनलाईन प्रतिभाग किया। श्री पाण्डेय द्वारा आॅनलाईन पंचायती राज विभाग तथा ग्राम पंचायतो मे संचालित अन्य विभागो की समस्याओ को सुना तथा ग्राम प्रधानो द्वारा उठाई गयी समस्याओ का संज्ञान लिया गया। यह कार्यक्रम पूरे उत्तराखण्ड के साथ-साथ जनपद मे 36 केन्द्रो मे वर्चुवल क्लास के माध्यम से संचालित किया गया। सम्मेलन मे ई-पंचायत, प्राथमिक शिक्षा, कोविड-19 मे प्रधानो द्वारा किये गये सराहनीय कार्य मुख्य बिन्दु रहे। सभी ग्राम प्रधानो, जनप्रतिनिधियोे द्वारा प्रतिभाग किया गया।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।