• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

दो लेन आर0सी0सी0 सेतु का निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा इसे गम्भीरता से लिया गया

प्रकाशित तिथि : 09/01/2020

रूद्रपुर 09 जनवरी- जनपद उधमसिंह नगर के अन्र्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 (नया 309) के कि0मी0 173 के नैया नदी पर 2ग24 मीटर स्पान के दो लेन आर0सी0सी0 सेतु का निर्माण जिसकी अनुबन्ध की लागत 427.48लाख है व राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-74 (नया 309) के कि.मी. 163 के बहेल नदी पर 1ग36 मी0 स्पान के दो लेन आर0सी0सी0 सेतु का निर्माण जिसकी अनुबन्ध लागत 368.54 लाख है। यह कार्य मै0 बुड हिल इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, डी-42 आर0डी0सी0 राज नगर गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा है। समय से दोनो कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा इसे गम्भीरता से लिया गया। उन्होने संबन्धित ठेकेदार को 31 मार्च 2020 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लो.नि.वि. हल्द्वानी को निर्देश देते हुए कहा समय पर कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों से अर्थदण्ड (पेनाल्टी) वसूली जाय। ताकि भविष्य में सभी ठेकेदार वचनबद्ध होकर विकास कार्यो को तय समय में पूर्ण कर सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा मै0 बुड हिल इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, डी-42 आर0डी0सी0 राज नगर गाजियाबाद को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 के कि.मी. 173 के नैया नदी पर 2ग24 मीटर स्पान के दो लेन आर0डी0सी0 सेतु निर्माण में जितना विलम्ब होगा प्रतिदिन 21 हजार रू0 की धनराशि व राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के कि.मी. 163 के बहेल नदी पर 1ग36 मीटर स्पान के दो लेन आर0डी0सी0 सेतु के निर्माण में भी जितना विलम्ब होगा 18000 रू0 प्रतिदिन के दर से मुल्यांकन करते हुए संबन्धित धनराशि को उनके अनुबन्ध लागत से काटने के निर्देश दिये।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890