बंद करे

दो रेस्पीरेटर जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा0 टीडी रखोलिया को भेट किये

प्रकाशित तिथि : 10/06/2020
IMG_2239v

रूद्रपुर 09 जून,2020- समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले ब्रहम कार्पोरेशन, जीवन ज्योति समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था औरगंाबाद के चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी द्वारा व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल के माध्यम से दो रेस्पीरेटर जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा0 टीडी रखोलिया को भेट किये। जिलाधिकारी ने कहा जिला चिकित्सालय को दो रेस्पीरेटर उपलब्ध होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अच्छी उपलब्धि प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य उपचार में आवश्यक मदद मिलेगी। इस सराहनीय कार्य के लिये जिलाधिकारी ने श्री त्रिपाठी का अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, अश्वनी कुमार पाण्डेय, द्रोण बाजपेयी, एसके पाण्डेय,जेएल पाटीदार आदि उपस्थित थे।
– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
फ़ोन-05944-250890