त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन को देखते हुए मतदान हेतु कार्मिको की ड्यूटी लगा दी गई है
रूद्रपुर 26 सितम्बर- त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन को देखते हुए मतदान हेतु कार्मिको की ड्यूटी लगा दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजय सिंह ने बताया जनपद में मतदान हेतु 1293 मतदेय स्थल बनाये गये है। मतदान हेतु कुल 1422 पोलिंग पार्टिया बनाई गई है जिसमे 1293 पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर ड्यूटी करेंगी साथ ही 129 पार्टिया रिजर्व मे रखी गयी है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया प्रत्येक पार्टी मे 01 पीठासीन अधिकारी व 04 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रहेंगे, हर पोलिग पार्टी मे 01 महिला मतदान अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्होने बताया जो कार्मिक गलत जानकारी देकर अपनी ड्यूटी हटाने की कोशिश करंेगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु संस्तुति की जायेगी। उन्होने बताया रूद्रपुर व गदरपुर में तैनात पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 30 सितम्बर, 2019 को जेसीस पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड, रूद्रपुर मे प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जायेगा जबकि बाजपुर व जसपुर विकास खण्डो हेतु तैनात पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 30 सितम्बर, 2019 को जेसीस पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड, रूद्रपुर मे दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा। काशीपुर एवं खटीमा मे तैनात पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 01 अक्टूबर, 2019 को गांधी सभागार पंतनगर मे प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जायेगा जबकि सितारगंज मे तैनात पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 01 अक्टूबर, 2019 को गांधी सभागार पंतनगर मे दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890