तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये

नगर पालिका सभागार में आयोजित तहसील दिवस में राशन कार्ड, पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, पुलिस, नगर पालिका आदि से सम्बन्धित 142 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से लगभग 70 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में प्रार्थिनी सुनीता रानी निवासी लालपुर, सोनी निवासी सतुईया ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को जांच/सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वार्ड न0-5 बण्डिया निवासियों द्वारा पक्की रोड व नाली निर्माण करवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ग्राम अन्जनियां, दोपहरिया के समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर रोड निर्माण की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम किच्छा एवं बीडीओ रूद्रपुर को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। केसर अली, अमरपाल व कृष्णा देवी निवासी ग्राम दरऊ ने विद्युत संयोजन हेतु अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह वार्ड न0- ट्रक यूनियन, गली-किच्छा में नाला संकरा होने के कारण नाले की सफाई न होने से नाले में गंदगी रहती है व बारिश के पानी की निकासी न होने कारण जलभराव हो जाता है व सारा गन्दा पानी गली में भर जाने की शिकायत करते हुए नाले पर पड़े सिमेंट के स्लिप को हटवाने तथा नाले की निकासी खुलवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शीघ्र मौके पर जाकर वाजिफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निवासी ग्राम खुरपिया तारा देवी, पुष्पा मजूमदार, व झिम्मू देवी ने अनुरोध करते हुए कहा कि वह 20 वर्षों से ग्राम खुरपिया के नाले में झोपड़ी बनाकर निवास कर रही है, प्रार्थिनी के पास रहने के लिए कहीं कोई भूमि नहीं है, प्रार्थिनी ने अपने आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिये। चुकटी, देवरिया निवासी विरेन्द्र कुशवाह ने विद्यालय अभिलेखों में जन्मतिथि संसोधन कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आदश नगर बण्डिया वार्ड न0-5 निवासी रेनु रानी ने घर के सामने 50 मीटर मार्ग निर्माण कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सड़क का सर्वे करा कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार किच्छा के विकास के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा किच्छा में सेटेलाईट एम्स, औद्योगिक पार्क, आधुनिक बस अड्डा जैसे कार्य कराये जा रहे है, उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथकिमता है इसलिए सभी अधिकारी अपने स्तर के समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चि करें। उन्होने कहा कि जो समस्याऐं शासन स्तर की है, उन्हे प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर को अग्रसारित करें ताकि प्रस्ताव स्वीकृत होने पर कार्य किये जा सकें।
तहसील दिवस में क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संम्बोधि करते हुए पूर्ति व समाज कल्याण विभाग के शिविर लगवाकर जनता की समस्याओं का समाधान करने को कहा।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मुख्य चिकित्सााधिकारी डॉ0 के0के0 अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, सीओ बीएस धामी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि ओपी सिंह, जल संस्थान तरूण शर्मा, जल निगम सुनील जोशी तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिम्वाल आदि उपस्थित थे।
————————————————–
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।