बंद करे

जिला स्तर पर आशा सम्मेलन स्थानीय होटल में आयोजित किया गया

प्रकाशित तिथि : 02/03/2020

रूद्रपुर 01 मार्च,2020- जिला चिकित्सालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत आशा कार्य कत्रियों/आशा फैसिलेटर को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर आशा सम्मेलन स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने सभी आशा कार्य कत्रियो एवं आशा फैसिलेटर को जनपद में अच्छे कार्य के लिये बधाई दी। उन्होने कहा कि आशा व फैसिलेटर के अच्छे काम से ही जनपद में 95 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया जो एक सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा हमारा उद्देश्य जनपद में गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण शतप्रतिशत हो जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग एवं आशा कार्यकत्रिओ को प्रचार-प्रसार के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने को कहा। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण होने से उनको समय पर सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सकें ताकि जन्म लेने वाले बच्चे स्वस्थ व रोगमुक्त हो सकें। उन्होने कहा कि आशा चाहे तो जनपद को एक आदर्श जिला बना सकती है। उन्होने कहा कि कन्या भू्रण हत्या एक पाप है जिसे हमे मिलकर रोकना होगा। उन्होने कहा कि जनपद के विकास के लिये सभी की सहभागिता जरूरी है।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या एक कोड के समान है। जिसे हम सभी को मिल कर समाज से उखाड फेकना होगा है। उन्होने कहा कि जनपद में आशा कार्य कत्रियो द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि समाज का अन्धकार एवं कुरीतियो को नारी शक्ति खत्म कर सकती है।
आशा सम्मेलन में समाज में जघन्य अपराध कन्या भू्रण हत्या विषय पर जनपद स्तरीय वाद प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। जिसमें 6 डिग्री कालेज, 7 नर्सिगं कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रथम ज्योति जोशी पीजी कालेज खटीमा को रू0 3100/-, द्वितीय स्थान निशा भट्ट पीजी कालेज रूद्रपुर को रू0-2100/-, तृतीय स्थान हिमांशी कम्बोज पीजी कालेज काशीपुर को रू0- 1100/-का चैक व ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं विधायक द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं जैसे अटल आयुष्मान, बेटी बचाओं-बेटी बढाओं, कन्या भू्रण हत्या की रोक थाम, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कार्य करने वाली आशाओं, आशा फैसिलेटरो एवं आशा ब्लाक समन्वयक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, पीएमएस पीडी नखोलिया, एसीएमओ डा0 उदय शंकर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी सहित बडी संख्या आशा कार्यकत्री व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधम सिंह नगर।
फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com