बंद करे

जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा अजय भट्ट को जीत का प्रमाण पत्र दिया

प्रकाशित तिथि : 24/05/2019

रूद्रपुर, 23 मई- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना मे आज 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी श्री अजय भट्ट ने अपने निकटम कांग्रेस के प्रत्याशी श्री हरीश रावत को 339098 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 770548 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 431450 मत मिले। बसपा के नवनीत अग्रवाल को 28362 मत मिले।  भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट को 7022 मत डाकमतपत्रो से प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी श्री हरीश रावत को 1998 डाक पतपत्र मिले। विजयी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा अजय भट्ट को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।