जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरया ने पेयजल निगम को एसटीपी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये
प्रकाशित तिथि : 16/04/2025

रूद्रपुर 05 अप्रैल 2025 (सू0/वि0)- जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरया ने पेयजल निगम को एसटीपी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिस पर अधिशासी अभियंता पेयजल ने बताया कि काशीपुर एसटीपी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है। सहायक अभियंता पेयजल निगम रूद्रपुर ने बताया कि सितारगंज, किच्छा, बाजपुर एसटीपी कार्य मई माह तक पूर्ण कर लिए जायेगंे। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी एसटीपी कार्य आगामी माह मई तक पूर्ण कर संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी निकायों को कलस्टर बनाते हुए लीगेसी वेस्ट का पूर्ण निस्तारण करने व फ्रेस वेस्ट का भी सेग्रिगेशन करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने फ्रेस वेस्ट निस्तारण हेतु निकायो में भूमि चयन करते हुए ट्रोमल मशीन लगवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने पर्यटन अधिकारी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जनपद में संचालित होटलों का पंजीयन कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जो होटल पंजीयन नही करा रहे है उन्हे नोटिस भेजने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गंगा की सहायक नदी गौला व कोसी नदी को स्वच्छ व ड्रेजिंग कराने हेतु राजस्व, वन एवं सिचांई विभाग संयुक्त सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में जिन औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी सीधे नदियों में जा रहा है आरएम सिडकुल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग व नगर निकाय संयुक्त रूप से चिन्हित करते हुए जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सालयों से प्रतिदिन निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट का मानकों के अनुसार निस्तारण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को नमामि गंगे व एनजीटी के गाइड लाइनों का अनुपालन करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्य, एसडीओ वन शशि देव, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ओपी सिंह, सिंचाई भूवन पाण्डे, एएस नेगी, अजय कुमार जौन, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, नामित सदस्य डॉ0 आशुतोष पंत सभी ईओ नगर निकाय मौजूद थे व सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
जिलाधिकारी ने गंगा की सहायक नदी गौला व कोसी नदी को स्वच्छ व ड्रेजिंग कराने हेतु राजस्व, वन एवं सिचांई विभाग संयुक्त सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में जिन औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी सीधे नदियों में जा रहा है आरएम सिडकुल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग व नगर निकाय संयुक्त रूप से चिन्हित करते हुए जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सालयों से प्रतिदिन निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट का मानकों के अनुसार निस्तारण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को नमामि गंगे व एनजीटी के गाइड लाइनों का अनुपालन करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्य, एसडीओ वन शशि देव, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ओपी सिंह, सिंचाई भूवन पाण्डे, एएस नेगी, अजय कुमार जौन, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, नामित सदस्य डॉ0 आशुतोष पंत सभी ईओ नगर निकाय मौजूद थे व सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
————————————–
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,