जिला खनिज फाउन्डेशन (न्यास) प्रबन्धन समिति की बैठक

रुद्रपुर 27 जून- जिला खनिज फाउन्डेशन (न्यास) प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्रबन्धन समिति के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जिला खनिज फाउन्डेशन मे जो धनराशि जमा होती है, उस धनराशि से खनन क्षेत्र मे रहने वालो लोगो को स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल आदि की सुविधाए उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा इसके लिए एक सैल का गठन किया जाए जिससे जिला खनिज फाउन्डेशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की माॅनिटरिंग की जा सके। उन्होने अधिकारियांे को निर्देश देते हुए कहा वे खनन क्षेत्र का दौरा कर उन क्षेत्र मे रहने वाले लोगो को जो मूलभूत सुविधाएं देनी है, उसकी विस्तृत जानकारी ली जाए ताकि प्राथमिकता के आधार पर उस क्षेत्र मे कार्य कराये जा सके। जिलाधिकारी ने कहा खनन क्षेत्र मे पडने वाले बच्चो को मिशन मुस्कान प्रोजेक्ट से जोडते हुए लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने कहा खनन क्षेत्र मे पढने वाले आंगनबाडी केन्द्रो को माॅडल आंगनबाडी केन्द्रो के रूप मे विकसित किया जाए ताकि खनन क्षेत्रो मे पढने वाले बच्चो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होने पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा खनन क्षेत्रो मे खनन चैकियां बनाई जाए ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होने कहा जिला खनन फाउन्डेशन मे जो धनराशि आती है उसे स्वास्थ सेवाओ मे भी लगाया जाए ताकि स्वास्थ सुविधाओ का लाभ आसानी से मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा प्रथम चरण मे 10 विद्यालयो मे पूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि शिक्षा के गुणवत्ता की माॅनिटरिंग की जा सके। उन्होने कहा इसके अतिरिक्त 200 अन्य विद्यालयो के गेटो मे भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे इसके चयन हेतु समिति मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल को अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होने कहा पशु चिकित्सालयो मे भी अच्छी सुविधा देने के लिए जिला खनिज फाउन्डेशन से 50 लाख रूपया व्यय करने की अनुमति दी गई है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, एसएलओ एनएस नबियाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890