जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 गाईड लाईन का अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की जनसमस्या सुनी
प्रकाशित तिथि : 04/08/2021

रूद्रपुर 02 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 गाईड लाईन का अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की जनसमस्या सुनी। इस दौरान भजन कौर ने गलत तरीके से जाति प्रमाण-पत्र बनाने, पन्तनगर की सैमुन निशा ने राशन कार्ड, रूद्रपुर निवासी इन्द्रा गुप्ता, मन्जीत सिंह ने जानमाल की सुरक्षा हेतु, ओमपाल ने अपनी बहन के विवाह हेतु आर्थिक सहायता, नन्दन जोशी ने प्लाॅट से विद्युत पोल व लाईन हटाने आदि समस्याओं को सुना व सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
—————————————————-
के0एल0 टम्टा, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com