जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में काशीपुर में आयोजित होने वाले आगामी माह अप्रैल में माॅ बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

रूद्रपुर 02 मार्च,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में काशीपुर में आयोजित होने वाले आगामी माह अप्रैल में माॅ बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मेला की तैयारियां की जाये। उन्होने संयुक्त मजिटेªट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिये कि मेला से सम्बन्धित स्थानीय स्तर पर बैठक करना शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि मेला के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां समय से की जा सकें। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर पानी, शौचालय, विद्युत, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में जो भी प्रक्रियां की जानी है उन्हे ससमय प्लानिंग बनाकर पूर्ण कर लिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी प्रमोद कुमार, अक्षय कोंडे मुख्य कोषधिकारी शिवानी पाण्डे, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।
——————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com