बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने आज कलेक्ट्रेट में रखे ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाऊस (स्ट्राॅग रूम) का बाहरी निरीक्षण किया

प्रकाशित तिथि : 02/03/2021
IMG_3279vws

रूद्रपुर 01 मार्च,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने आज कलेक्ट्रेट में रखे ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाऊस (स्ट्राॅग रूम) का बाहरी निरीक्षण किया। उन्होने सुरक्षा की दृष्टि से वेयर हाऊस के बाहर लगे सीसी कैमरे को देखते हुए वहा तैनात सुरक्षा कर्मी को कडी नजर रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन आरएस अधिकारी, प्रधान सहायक मोहन सिंह कोरंगा आदि उपस्थित रहे।

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com