जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत आवश्यक बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई

रूद्रपुर 06 नवम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत आवश्यक बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी उरेडा आरसी पाण्डेय ने अवगत कराया कि बौर जलाशय में 10 मेगावाट का ही सोलर प्लान्ट डेस्टिनेशन योजना के तहत प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने अब तक किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। कार्य की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उरेडा विभाग को ही वास्तविकता की जानकारी नहीं है इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उरेडा विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार करें एवं अपने टेक्निकल टीम से वार्ता करें। पर्यटन विभाग द्वारा काशीपुर स्थित द्रोणसागर टूरिस्ट स्पॉट बनाने का प्रोजेक्ट के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि काशीपुर में 17.5 एकड में एक पर्यटन स्थल के रूप में पार्क विकसित किया जाना है जिसमे म्यूजियम, फूड कोट, एक थियेटर आदि शामिल है। जिलाधिकारी ने द्रोणसागर का प्रोजेक्ट की समीक्षा की दौरान सम्बन्धित अधिकारी को डीपीआर तैयार कर 2 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि द्रोणसागर टूरिस्ट स्पॉट जिस स्थान पर तैयार किया जाना है, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बाजपुर, सयुंक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर को संयुक्त रूप से भूमि के दस्तावेज की जाँच कर स्थल का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में कार्य के दौरान किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना है। इसे प्रोजेक्ट को अधिकारी गम्भीरता से ले। उन्होंने समीक्षा के दौरान सम्बंधित कमेटी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कमेटी जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें, पूर्व में ही काफी विलम्ब हो चुका है।
हरिपुरा बौर जलाशय को पर्यटन के रूम में विकसित किये गये कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बौर जलाशय तक पहुंच मार्ग को ठीक करने, पार्किंग व्यवस्था, जलाशय में अवैध रूप से मछली पकड़ने पर रोक लगाने के लिए सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग सयुंक्त रूप से छापेमारी करने, शौचायल निर्माण होने तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए जलाशय पर मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था करने ,सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग जलाशय पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कराने के निर्देश एएसपी को दिये। साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सम्बन्धित पुलिस कर्मी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिग आदि गाईड लाईनों का पालन कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को बौर जलाशय को पर्यटन के रूप विकसित किये जा रहे कर्यो को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करने के कडे निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी बाजपुर ऐ0पी0 बाजपेयी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एस0सी0 रमोला, उप मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा आर सी पाण्डेय, पी0के0 दीक्षित, महाप्रबन्धक कुमाऊं मण्डल विकास निगम अशोक जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी पी0के0 गौतम, प्रोजेक्ट आॅफिसर सुमिता शाह सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
————————————————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023