जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में बने में ई वी एम एवं वी वी पैट के वार हाऊस का निरीक्षण किया
प्रकाशित तिथि : 02/09/2020

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में बने में ई वी एम एवं वी वी पैट के वार हाऊस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से वार हाऊस के बाहर लगे कैमरे को देखते हुए डी वी आर एवं हार्डडिस्क की स्थिति का भी जायजा लिया, उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर में अव्यवस्थित ढंग से रखें सामान को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थित ढंग रखने के कड़े निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी बी बुधलकोटी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आर एस अधिकारी, प्रधान सहायक मोहन सिंह कोरंगा आदि लोग उपस्थित रहे।
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com