जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियो व मतदाताओ को शन्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने पर दी बधाई
रूद्रपुर 17 अक्टूबर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियो व मतदाताओ को शन्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने पर दी बधाई। जनपद के सात विकास खण्डों की 4632 के पदों में से ग्राम प्रधान के 376 पद के सापेक्ष 1627 प्रत्याशियो ने चुनाव लडा, सदस्य ग्राम पंचायत के 3948 पद के सापेक्ष 2231 प्रत्याशियों ने चुनाव लडा, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 273 पदों के सापेक्ष 1366 प्रत्याशियों ने चुनाव लडा, व सदस्य जिला पंचायत के 35 पदों सापेक्ष 237 प्रत्याशियो ने चुनाव में हिस्सा लिया। जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में रूद्रपुर विकास खण्ड से 63804 महिला व 64672 पुरूष, बाजपुर से 46304 महिला व 49659 पुरूष, गदरपुर से 47461 महिला व 50382 पुरूष, जसपुर से 41109 महिला व 45070 पुरूष, काशीपुर से 29375 महिला व 31374 पुरूष, खटीमा से 63804 महिला व 64677 पुरूष, सितारगंज से 60507 महिला व 63836 पुरूष मतदाओं के सापेक्ष प्रथम चरण में मतदाताओं ने रूद्रपुर विकास खण्ड में 33201 महिलाओं व 34722 पुरूषों ने व गदरपुर विकास खण्ड में 44342 महिलाओं व 41163 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके तहत प्रथम चरण का मतदान- 86.3 प्रतिशत रहा।
द्वितीय चरण विकास खण्ड बाजपुर में 39571 महिला व 41420 पुरूष, काशीपुर में 25436 महिला व 25927 पुरूष, जसपुर में 37171 महिला व 38045 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके तहत द्वितीय चरण का मतदान 85.5 प्रतिशत रहा।
तृृतीय चरण का मतदान सितारगंज विकास खण्ड में 52626 महिला व 53356 पुरूष, खटीमा विकास खण्ड में 53091 महिला व 57448 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करा। जिसके तहत तृृतीय चरण का मतदान 81.7 प्रतिशत रहा।
विकास खण्ड खटीमा के मतपेटियों को मण्डी स्थल खटीमा, सितारगंज के मतपेटियो को नवीन मण्डी सितारगंज, रूद्रपुर के मतपेटियो को आदित्यनाथ झा इण्टर कालेज रूद्रपुर, गदरपुर के मतपेटियो को रा0इ0का0 गदरपुर, बाजपुर के मतपेटियों को रा0इ0का0 बाजपुर, काशीपुर के मतपेटियो को नवीन फल मण्डी काशीपुर एवं जसपुर के मतपेटियों को बीएसबी इण्टर कालेज के स्ट्रांग रूमो में कडी सुरक्षा के बीच रखी गयी है।
– – – –
2- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना आगामी 21 अक्टूबर को लेकर विकास खण्ड खटीमा के मण्डी स्थल में 30,सितारगंज नवीन मण्डी स्थल सितारगंज में 30, रूद्रपुर की एएनझा इ0का0 रूद्रपुर में 24, गदरपुर की रा0इ0का0 गदरपुर में 30, बाजपुर की रा0इ0का0 बाजपुर में 30, काशीपुर की नवीन फल मण्डी काशीपुर में 20 एवं जसपुर की बीएसबी इ0का0 जसपुर में 20 टेबल मतगणना हेतु लागायी गयी है।
– -’-
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।