जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा एआरओ,नोडल अधिकारियों, सह नोडल अधिकारियों की बैठक ली

रूद्रपुर, 20 मई- 23 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना के कार्यो को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेªट सभागार में एआरओ,नोडल अधिकारियों, सह नोडल अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये मतगणना से सम्बन्धित पूर्व में किये जाने वाले कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें हर कार्य सोच समझ कर धैर्य व सावधानी के साथ किया जाय। उन्होने कहा जिस ईवीएम की गिनती पूर्ण हो जाती है उन्हे वापस स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाय। उन्होने सभी एआरओ को निर्देश देते हुये कहा ईटीपीबीएस को क्यूआर स्कैन कोड की स्केनिंग में बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियां वरती जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, एआरओ मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाश, निर्मला बिष्ट, मनीष बिष्ट, एपी बाजपेयी, हिमांशु खुराना, पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com