जन-सुनवाई दिवस 23 दिसम्बर 2019

रूद्रपुर 23 दिसम्बर 2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान व जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 55 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने, भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, विद्युत कनेक्शन, मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता, भूमि पट्टे, जन्म प्रमाण पत्र आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में बलकार सिंह काशीपुर ने शस्त्र लाइसेंस को यू0एस0 नगर में दर्ज कराने, गोपाल मण्डल गदरपुर, नितेश कुमार ने मुख्यमंत्री राहतकोष से अर्थिक सहायता प्राप्त करने, कुलवन्त दास गदरपुर ने गूल पर कब्जा करने, मान सिंह बाजपुर ने भूमि विवाद, रामपाल रूद्रपुर ने नाले के उपर अतिक्रमण हटाने, लाखन लाल दिनेशपुर ने भूमि विवाद, ज्ञान प्रकाश दूबे ने विद्युत कनेक्शन जोड़ने, सूरेश कुमार ने खेती हेतु भूमि को पट्टे आवंटन करने, देवली देवी वार्ड न0-10 रूद्रपुर ने राशन कार्ड बनवाने, चन्द्रपाल पन्तनगर ने पन्तनगर इण्टर कालेज में परिचालक के पद पर तैनात नियमित करने, रेखा वर्मा द्वारा रूद्रपुर ने जन्म प्रमाण पत्र में अपनी पुत्री का नाम दर्ज कराने, मो0 इकबाल इन्द्रानगर शिरोली कला ने अवैध रूप से गौवन्शीय कार्य किये जाने, लीला सिंह काशीपुर, तारा सिंह खटीमा, मेहरबान सिंह गांधीनगर ने भूमि विवाद के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
जनसुनवाई दिवस में सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसपी प्रमोद कुमार, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।