बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 10 फरवरी 2020

प्रकाशित तिथि : 11/02/2020
DSCN6151v

रूद्रपुर 10 फरवरी- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 55 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु आयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें व सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में विद्युत कनैक्शन लगाये जाने, गेंहू की फसल क्षति होने के, बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनाये, विद्युत कनैक्शन पर अत्याधिक बिल को माफ किये जाने, भूमि विवाद, सी0सी0 रोड़ बनवाने, एक्सपायरी शराब बेचे जाने, पटटे वाली जगह पर ग्राम पंचायत द्वारा कब्जा करने, ऋण को माफ करने आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई।
छवि देवी पत्नी श्री  महेश निवासी वार्ड न0ं 06 रम्पुरा काली मन्दिर के पास रूद्रपुर ने विद्युत कनैक्शन लगाये जाने, महेश पुत्र श्री दुलर्व निवासी शिमला पिस्तौर तहसील रूद्रपुर ने मानको एवं नियमानुसार के विपरित सरकारी सस्ता गल्ला विके्रता की दुकान का आवंटन कराये जाने बावत पारित किये गये प्रस्ताव के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र, भरत कुमार पुत्रगण श्री लाल चन्द्र निवासी अलखदेवी पो0 प्रेमनगर तहसील गदरपुर ने गेंहू की फसल क्षति हो गयी है जिसकी जाॅच कर मुआवजा दिलाये, आरती कन्नौजिया निवासी टाॅजिट कैम्प वार्ड न0ं 03 तहसील रूद्रपुर ने बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनाये, बाबू राम पुत्र बुद्धसेन निवासी इमली मोहल्ला रम्पुरा वार्ड नं0 07 रूद्रपुर ने प्रार्थी के नाम से जारी विद्युत कनैक्शन पर भेजे गये अत्याधिक  बिल को माफ किये, फूल सिंह सागर पुत्र श्री प्रीतम सागर वार्ड न0ं 02 गदरपुर ने भूमि विवाद, ़ित्रलोक सिंह गड़िया पुत्र स्व0 श्री आलम सिंह निवासी सत्संग आश्रम शान्तिपुरी न0ं 02 तहसील किच्छा, सी0सी0 रोड़ बनवाने, शुभम तिवारी अध्यक्ष छात्रसंघ वार्ड न0ं 04 तिवारी फार्म किशनपुर किच्छा ने डाउनटाउन हाइपरमार्ट द्वारा एक्सपायरी शराब बेचे जाने, गिरीजा देवी ग्राम दरऊ पो0 दरऊ किच्छा ने पटटे वाली जगह पर ग्राम पंचायत द्वारा कब्जा करने, श्रीमती सरजीतो बाई पत्नी स्व0 भजन सिंह निवासी ग्राम नजीमाबाद धौराडाम पो0 सूर्यनगर तहसील किच्छा ने मृतक पति द्वारा लिये गये ऋण को माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र दिए जाने के सम्बन्ध में।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन –05944-250890