बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 02 मार्च,2020

प्रकाशित तिथि : 02/03/2020
IMG_1320v

रूद्रपुर 02 मार्च,2020- अपर जिलाधिकारी उत्तम ंिसह चैहान व जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 50 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु आयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें व सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये।
जन सुनवाई दिवस में बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनाने, स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने, विद्युत बिल कम किये जाने, नाला निर्माण करने, किसान दुर्घटना योजना के अन्तर्गत लाभ दिये जाने, भू कटाव को रोकने, सीसी मार्ग बनाने,उप प्रधान के चुनाव में हुई धाधली के सम्बन्ध में आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई दिवस मे आज श्रीमती आरधावती निवासी ग्राम फाजलपुर महरौला तहसील रूद्रपुर स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने, राम सिंह निवासी वार्ड न0ं 08 गणेश मन्दिर सितारगंज आवासहीन है को आवासीय प्लाट उपलब्ध कराने, समशेर सिंह निवासी ग्राम भूड़ा तहसील खटीमा ग्राम सभा भूड़ा किशनी में बन भूडिया चैराहे से परिहार पट्टी मे ंकुॅवर सिंह के घर तक पक्की सड़क के निर्माण करने, सराफत अली निवासी वार्ड यनं0 02 फिदानगर मोहल्ला मुजफ्फरनगर केलाखेड़ा नेे राजीव गांधी आवास योजना में धांधली के सबंध में, प्रेमवती नि0 ग्राम जहाॅगीरपुर तह0 रूद्रपुर बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनाये जोने, सुभाष निवासी हाल निवासी वार्ड न0ं 07 थाना ट्राजिट कैम्प रूद्रपुर मोटर साईकिल चैरी की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने, रीना गंगवार निवासी आवास विकास किच्छा ने किसाना दुर्घटना योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाये जाने, धीरज कुमार निवासी ग्राम मलसी तहसील रूद्रपुर ने आवासीय पट्टा दिये जाने, दीपक शर्मा निवासी वार्ड नं0 05 दिनंेशपुर ने भाखड़ा नदी से भू कटाव को रोकने, मिथलेश देवी निवासी आजादनगर ट्राजिट कैम्प रूद्रपुर ने राशन कार्ड बनवाये जाने, श्रेया भल्ला निवासी ईडब्लूएस-522 आवास विकास रूद्रपुर ने स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने के सबंध में
जनसुनवाई दिवस में सीएमओ शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधम सिंह नगर।
Phone-05944-250890