जनपद की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने व संस्था की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो की बैठक

रूद्रपुर 29 फरवरी 2020-जनपद की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने व संस्था की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा आईटीआई मे जो छात्र प्रशिक्षण ले रहे है, उनकी नीव मजबूत होनी चाहिए ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर जिस क्षेत्र मे भी कार्य करे उसमें पारंगत हो। उन्होने कहा जिन आईटीआई मे प्रेक्टिकल की प्रयोगशालाएं पूर्ण नही है उन्हे दूसरे आईटीआई मे प्रेक्टिकल का ज्ञान उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा सभी छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर व अंग्रेजी की जानकारी अवश्य दी जाए। इसके लिए स्मार्ट क्लास अनिवार्य रूप से चलायी जाये। उन्होने कहा जनपद मे स्थापित उद्योगो मे रोजगार की सम्भावनाओं को देखते हुए जिस ट्रेड मे अच्छे रोजगार मिल सकते है उन ट्रेडो मे छात्र-छात्राओ की संख्या बढाई जाए। उन्होने प्रधानाचार्यो को निर्देश देते हुए कहा अपनी सोच उंची रखें। जनपद के सभी 10 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो मे एक यूनिट की तरह कार्य करते हुए पूरे राज्य के लिए एक माॅडल स्थापित करे। उन्होने कहा सभी छात्र-छात्राए यूनिफार्म मे होने चाहिए। जिन संस्थानों मे कम्प्यूटर नही है, उसकी सूची उपलब्ध कराये ताकि कम्प्यूटर की व्यवस्था की जा सके। उन्होने कहा सभी संस्थानो मे पानी, बिजली, शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होने कहा प्रत्येक वर्ष 100 प्रशिक्षित स्टेनोग्राफर व कम्प्यूटर प्रशिक्षित को जनपद के विभिन्न विभागो मे प्रशिक्षु के रूप मे एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होने कहा इस सम्बन्ध में 05 मार्च को भी बैठक की जायेगी जिसमें आईटीआई संस्थान अपना प्रजेन्टेशन तैयार कर लाये व संस्थानो को जो आवश्यकता है उसकी सूची उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा आईटीआई के छात्र-छात्राओ से भी सुझाव लिये। उन्होने कहा सभी संस्थान अपने परिसर के अन्दर महिला स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से कैन्टीन संचालित करे व कैन्टीन में सीसीटीवी कैमरा लगाये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, ओसी नरेश दुर्गापाल, अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर आईटीआई मयंक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890