बंद करे

चुनाव लडने वाले प्रत्याशी 18 मार्च से 25 मार्च तक अपना नामांकन करा सकते है

प्रकाशित तिथि : 14/03/2019
DM UdhamSinghNagar
रूद्रपुर 14 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया लोकसभा चुनाव मे चुनाव लडने वाले प्रत्याशी 18 मार्च से 25 मार्च तक अपना नामांकन करा सकते है। उन्होने बताया नामंाकन पत्रो की जांच 26 मार्च को की जायेगी। उन्होने बताया नाम वापसी की अन्तिम तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 मार्च रखी गई है। उन्होने बताया मतदान 11 अप्रेल को तथा मतगणना 23 मई को सम्पन्न होगी।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890