बंद करे

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद हेतु आदेश पारित किये है

प्रकाशित तिथि : 10/06/2020

रूद्रपुर 10 जून- कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद हेतु आदेश पारित किये है। जिलाधिकारी ने बताया उत्तर प्रदेश की सीमा से प्रतिदिन आवागमन करने वाले उद्यमियों/कार्मिको/श्रमिकांे जो उद्योगो, कृषि, बागवानी तथा विभिन्न अर्थिक गतिविधियों/सेवाओं से जुडे है, को आपातकालीन परिवहन पास निर्गत किये जाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को अधिकृत किया गया है। उन्होने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि नियत प्रारूप मे उत्तर प्रदेश की सीमा से प्रतिदिन आवागमन करने वाले उद्यमियों/कार्मिको/श्रमिकांे जो उद्योगो, कृषि, बागवानी तथा विभिन्न अर्थिक गतिविधियों/सेवाओं से जुडे है को पास निर्गत करना सुनिश्चित करें तथा भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करायेंगे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com