कोरोना वायरस से लोगो को जागरूक करने के लिये एक बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई

रूद्रपुर 05 मार्च,2020- कोरोना वायरस से लोगो को जागरूक करने के लिये एक बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने कहा कोरोना वायरस से घबराये नही बल्कि सावधानी वरतने के लिये जागरूकता अभियान चलाये। उन्होने कहा कही पर भी इस वायरस के थोडे से भी लक्षण दिखाई देते है तो डा0 को अवश्य दिखाये।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अविनाश खन्ना द्वारा कोरोना वायरस की पूरी जानकारी देते हुये बताया कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणु जनित रोग है। वर्तमान में भारत के पडोसी देश चीन से कोरोना वायरस संक्रमण प्रसारित हो रहा है। जिससे कई अन्य देश भी प्रभावित हो रहे है। उत्तराखण्ड, चीन एवं नेपाल देशो का सीमावर्ती राज्य है जिसको देखते हुये उत्तराखण्ड राज्य में भी एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के सम्पर्क में आया हो तो लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अनिवार्य रूप से सम्पर्क करे। उन्होने कहा सावधानी व सतर्कता से बचाव आसान है। उन्होने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालयो में आईसोलेशन वार्ड बनाये गये है। बाहर से जो यात्री आ रहे है उनकी शत प्रतिशत स्कीनिंग की जा रही है। उन्होने होटल एसोसिएशन व सिडकुल के पदाधिकारियो से कहा कि बाहर से आने वाले लोगो पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा अधिक जानकारी के लिये टाॅल फ्री हेल्पलाईन नम्बर-104 या जनपद हेल्पलाईन नम्बर- 05944246590 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदय शंकर ने कहा अपने हाथों को हमेशा साफ रखे व मास्क का उपयोग करते हुये लोगो से दूरी बनाये रखे। उन्होने कहा जागरूकता के लिये आशा कार्यकत्री,एएनएम व हेल्थ वर्करो के माध्यम से बैठके आयोजित की जा रही है।
जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने कहा सीमान्त से लगे 57 ग्राम पंचायतो में जागरूकता हेतु बैठक कर ली गई है। इस सम्बन्ध में एएनएम के माध्यम से आईएमए के अध्यक्ष डा0 अजय अग्रवाल व सचिव डा0 मनदीप सिंह द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव से सम्बन्धित जानकारिया उपलब्ध कराई गई।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, होटल एसोसिएशन व सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890