• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है

प्रकाशित तिथि : 07/05/2020

रूद्रपुर 06 मई,2020- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है। उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स रखने के लिये सभी उप जिलाधिकारियों व अन्य नोडल अधिकारियो को बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। श्री चैहान ने बताया इस समय जनपद में 05 रिलिफ कैम्प सुचारू रूप से कार्य कर रहे है। नगर निगम काशीपुर द्वारा जीबी पंत इण्टर कालेज काशीपुर में रिलिफ कैम्प बनाया गया है जिसमे वर्तमान में 37 लोग है।  इसी तरह गुरूनानक जूनियर हाई स्कूल सितारगंज में 19, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खटीमा में 52 व राधास्वामी सतसंग (ब्यास) रूद्रपुर में 238, सुरजमल संस्था किच्छा में 12 लोग रह रहे है। इस तरह जनपद में कुल-358 लोग रिलिफ कैम्प में है। उन्होने बताया कन्ट्रोल रूम में जो भी शिकायते आ रही है जिला प्रशासन द्वारा उनका समाधान कराया जा रहा है। उन्होने बताया जनपद में एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंद परिवारो को अभी तक 648644 पके हुये खाने के पैकिट वितरित किये जा चुके है। एनजीओ के माध्यम से 40523 परिवारो को राशन किट उपलब्ध कराये गये है। उन्होने बताया मुख्यमंत्री रिलिफ फंड एवं राज्य आपदा रिलिफ फंड से 80367 से अधिक परिवारो को राशन के पैकिट बाटे जा चुके है। श्री चैहान ने कहा जरूरत मंदो तक राशन पहुंचाने हेतु जनपद को 10 सेक्टरों मे बाटा गया है जिसमे सभी उप जिलाधिकारियो के साथ साथ मुख्य नगर आयुक्त रूद्रपुर व काशीपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया कोविड-19 के अन्तर्गत भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित कम्पनियों को खोलने की अनुमति दी गई है। उनके द्वारा सभी गाइड लाइनो का पालन कराते हुये सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया किसी भी आम आदमी को कोई भी परेशानी न हो साथ ही जनपद में कोई व्यक्ति भुखा न रहे इसके लिये आपदा प्रबन्धन के कन्ट्रोल नम्बर-05944-250250 व 05944-250001 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होने कहा कन्ट्रोल रूम में जो भी शिकायते आ रही है उनके समाधान के लिये उन शिकायतो को उस क्षेत्र के तहसीलो को भेजा जा रहा है। उन्होने कहा सम्बन्धित तहसील से भेजी हुई शिकायत की अनुपालन आख्या भी ली जा रही है। उन्होने बताया हर तहसील में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। उन्होने बताया कि इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवाओ के साथ-साथ अन्य पारिवारिक आवश्यक कार्यो हेतु लोगों के पास जारी किये जा रहे है।
– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890