कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के समय निराश्रित पशुओं के चारा, पानी की व्यवस्था रूद्रपुर गौरक्षा दल के द्वारा भी की जा रही है
रूद्रपुर 17 अप्रैल,2020- कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के समय निराश्रित पशुओं के चारा, पानी की व्यवस्था रूद्रपुर गौरक्षा दल के द्वारा भी की जा रही है। वर्तमान मंे दल द्वारा पशुपालन विभाग के साथ अपनी सेवायें निःस्वार्थ भाव के साथ दी जा रही है। उक्त जानकारी देते हुये पशु चिकित्साधिकारी रूद्रपुर डा0 राजीव सिंह ने कहा निःस्वार्थभाव से गौरक्षा दल द्वारा कार्य किया जा रहा है। गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट आर्य के नेतृत्व में नवजोत शर्मा, कपिल शर्मा, राकू, अमन, शिवम, मुकेश आदि निराश्रित पशुओं की सेवा में लगे है। निराश्रित पशुओं को चारा खिलाने के लिये रूद्रपुर में 20 स्थानों को चिन्हित किया गया है।
इसी क्रम में निराश्रित श्वान पशुओं के लिये भोजन देने का कार्य पशु पालन विभाग के साथ मिलकर श्रीमती चीना शर्मा, दिव्यांशी अरोरा, उमंग अरोरा, डा0 अल्का सिन्हा, अनूप आदि के द्वारा निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के 25 स्थान चिन्हित करके श्वान पशुओं को भोजन दिया जा रहा है। रूद्रपुर क्षेत्र के पशु पे्रमियों द्वारा किया गया कार्य जिससे निराश्रित पशुओं का भरण पोषण हो रहा है। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया लाॅक डाउन अवधी में जनपद में अभी तक 810 बडे पशुओं व 2254 छोटे पशुओं को चारा व दाना उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होने बताया रूद्रपुर में रोज लगभग 70 बडे जानवरो व 100 छोटे जानवरो को चारा व दाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।