बंद करे

उत्तराखण्ड के रामनगर स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क का फरवरी माह में थाईलैंड की राॅयल फैमिली किंग माहा वाजीरलोंग्काॅर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरलोंग्काॅर्न भ्रमण करेंगे

प्रकाशित तिथि : 18/12/2019
WhatsApp Image 20v

रूद्रपुर 18 दिसम्बर- उत्तराखण्ड के रामनगर स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क का फरवरी माह में थाईलैंड की राॅयल फैमिली किंग माहा वाजीरलोंग्काॅर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरलोंग्काॅर्न भ्रमण करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए थाई राजदूत चुंटिटोर्न गोंग्सकदी के नेतृत्व में 16 सदस्यीय दल ने कल देर शाम जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल से मुलाकात की। इस दौरान दल द्वारा पंतनगर एयरर्पोट में उतर सकने वाले विमानों, सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन व्यवस्था, आदि की जानकारी ली व अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एस.एल.ओ. नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर

फ़ोन –05944-250890