बंद करे

इन्वेस्टर समिट एवं जिला स्तर पर सम्पादित एम.ओ.यू. की ग्राउंडिग समीक्षा बैठक आयोजित की गई

प्रकाशित तिथि : 17/07/2019
IMG_2585c

रूद्रपुर 17 जुलाई-  जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में औद्योगिक इकाइयों के साथ इन्वेस्टर समिट एवं जिला स्तर पर सम्पादित एम.ओ.यू. की ग्राउंडिग समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि त्वरित अभियान चलाकर सभी एम.एस.एम.ई. इकाइयोें का उद्योग आधार पोर्टल पर उद्योग आधार फाइल कराये जाये।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में एकल खिड़की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई तथा उद्यमियों को सीडा से बिल्डिंग मैप एप्रूवल एवं कम्प्लीशन प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र, अग्निशमन तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे त्वरित गति से आवेदन पत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि उद्यमियो को उद्योग लगाने मे कोई भी समस्या न आये।
बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 134 एम.ओ.यू. में से 82 इकाइयों द्वारा ग्राउंडिग की जा चुकी है, जिनमें रू0 2463.72 करोड़ का पूंजी निवेश तथा 6985 लोगों को रोजगार सृजन किया जायेगा। उन्होने बताया ईजी आॅफ डूईंग बिजनेस के तहत उद्योग आधार पोर्टल पर एम.एस.एम.ई. इकाईयों के उद्योग आधार आॅनलाइन फाइल किये जाते हैं। यह प्रक्रिया स्व-प्रमाणन पर आधारित होने के कारण किसी भी प्रकार के दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है तथा उद्यम स्थापित होने पर उद्यमी द्वारा उद्योग आधार फाइल किया जाता है।
बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल श्री परितोष वर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री चंचल बोहरा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री एन0एस0कुॅवर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , श्री तुषारदीप , सहायक आर्किटैक्ट,सीडा, श्री सुनील पन्त, प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, विभागों के अधिकारी एवं कुमाऊँ गढ़वाल चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री आशोक बंसल, गुजरात अम्बुजा सितारगंज के श्री आर.के.गुप्ता, श्री संजय अदलखा मैसर्स अम्बाशक्ति ग्लास, सिडकुल,पन्तनगर, श्री अनूप सिंह, मैसर्स इम्पीरियल आॅटो, सिडकुल, पन्तनगर, श्री राजेश मिश्रा, प्रतिनिधि सिडकुल इन्टरप्रिन्योर वैलफेयर सोसायटी आदि अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890