बंद करे

अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा प्रभारी तहसीलदार रूद्रपुर का मास्क का उपयोग न करने के कारण दौ सौ रूपये का चालन काटा गया

प्रकाशित तिथि : 26/08/2020

रूद्रपुर 25 अगस्त,2020- अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा प्रभारी तहसीलदार रूद्रपुर भूपेन्द्र सिंह चैहान, सेवानिवृत सर्वेचैनमेन शिवमूरत रूद्रपुर, ग्राम प्रधान भरतपुर जसपुर हुकम सिंह का मास्क का उपयोग न करने के कारण दो-दो सौ रूपये का चालन काटा गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 संकरमण की रोक-थाम के लिये सभी अधिकारी, कर्मचारी व आम जन सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये मास्क का उपयोग अवश्यक करें। उन्होने कहा इस संक्रमण को रोकने के लिये हम अपने बचाव के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होने कहा जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिये जहां आवश्यक कदम उठाये जा रहे है वही इस कार्य की रोज मानिट्रिंग की जा रही है। उन्होने कहा कही पर यदि कोई संक्रमित की सूचना मिलती है तो कन्ट्रोल रूम में स्थापित टेलिफोन नं0-05944-250250 पर सूचित करें।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com