मंगलवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए
प्रकाशित तिथि : 27/03/2024
रूद्रपुर 26 मार्च, 2024 (सू.वि.) मंगलवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिसमे अमर सिंह सैनी पुत्र वीर सिंह पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया डेमोक्रेटिक, सुरेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निर्दलीय, शिव सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह यूकेडी द्वारा नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए । नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।
——————————————
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,