बंद करे

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय हथकरघा बुनकर, हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमियों को पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कार दिये जाने हेतु चयन समिति की बैठक का आयोजन किया

प्रकाशित तिथि : 06/02/2024
yj

रुद्रपुर 24 जनवरी, 2024- मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय हथकरघा बुनकर, हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमियों को पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कार दिये जाने हेतु चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हथकरघा बुनकर, हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमियों का प्रथम व द्वितीय क्षेणी हेतु चयन किया गया।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार ने बताया कि हथकरघा बुनकर में काशीपुर के फिरोज को दरी बुनकर में प्रथम, नसीम जहां को सिंगल बैडशीट में द्वितीय, हस्तशिल्प में रूद्रपुर के जगदीश प्रसाद को कुशन कवर, बैग तोरण वॉल हेंगिग आदि में प्रथम, खटीमा की शिक्षा देवी को मूंज घास के बने उत्पाद (ट्रे एवं भगवान गणेश की मूर्ति) में द्वितीय एवं लघु उद्यमी में जसपुर के मै0 मॉ भगवती बायोप्लास्ट एवं कम्पोस्टेबल्स को कम्पोस्टेबल कैरी बैग्स, बायोमेडिकल्स कैरी बैग्स में प्रथम, मै0 एमआरआर फूड्स को ब्रेड, रस के उत्पादन में द्वितीय क्षेणी हेतु चयन किया गया। उन्होने बताया कि प्रथम क्षेणी प्राप्त करने वालो को रूपया छः हजार एवं द्वितीय क्षेत्री प्राप्त करने वालों को रूपया चार हजार दिया जायेगा।

———————————————
जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर फोन नं.- 05944-250890

114- Collectrete, Rudrapur