महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में 5वां राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पोषण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
रूद्रपुर 13 सितम्बर,2022- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में 5वां राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पोषण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि महिला और बाल विकास मंत्रालय 5वां राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन कर रहा है। यह अभियान 01 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा। इस बार इसका मुख्य फोकस ’’महिला और स्वास्थ्य’’ और ’’बच्चा और शिक्षा’’ पर केन्द्रित है, इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी ग्राम पंचायतों तक पोषण और स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होने कहा कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की समस्या पर काबू पाना है। उन्होने कहा कि तहत पोषक तत्व, वितरण,पहुंच व परिणाम को सुदृढ बनाने व रोग व कुपोषण के प्रतिरोध की क्षमता बढाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, प्रधान मंत्री मात्र वंदना के जिला समन्यक किशन महेरा, पोषण अभियान से जिला समन्वयक जया, मेघा, प्रीति, अर्पिता, अजीत, बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर कविता, नीलम नाथ, लखविंदर, स्वेता, दीक्षित, कमला, ज्योति, अनिता मिश्रा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां एवं विद्यालय की छात्राऐं उपस्थित रहे।
————————–
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, 05944250890