बंद करे

सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने एयरपोर्ट निर्माण विस्तारीकरण हेतु पन्तनगर पहुँचकर भूमि का मौका मुआयना किया

प्रकाशित तिथि : 30/07/2022
tguo

रूद्रपुर 29 जुलाई 2022- जनपद में एयरपोर्ट निर्माण एवं विस्तारीकरण हेतु शासन तथा प्रशासन ने कवायद और तेज कर दी है। इसी कड़ी में सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने एयरपोर्ट निर्माण विस्तारीकरण हेतु पन्तनगर पहुँचकर भूमि का मौका मुआयना किया और एयरपोर्ट विस्तारिकरण हेतु विभिन्न संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए पूर्व में तैयार प्रस्ताव तथा वर्तमान प्रस्ताव पर गहनता से चर्चा करते हुए कहा ऐसी कार्य येाजना तैयार की जाये कि रनवे पर एयर बस एवं बोइंग जैसे विमान भी एयरपोर्ट पर लैण्ड हो सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा, भूमि, रेलवे आदि सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए 3200 से 3500 मीटर रवने वाले दो मॉडल शीघ्रता से तैयार किये जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मॉडल तैयार करने में निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट के सुझाव विशेष रूप से शामिल किये जाये तथा मॉडल तैयार करने में निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने वर्तमान रनवे क्षेत्र में विस्तारीकरण संभावनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल इस प्रकार तैयार किया जाये कि नागरिक एवं उड्डयन विभाग द्वारा आसानी से स्वीकार्य हो ताकि एयरपोर्ट तेजी से बन सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता हो तो पन्तनगर मार्ग को अण्डरपास में बदलने की संभावनाओं को भी शामिल किया जा सकता है।
जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने पूर्व में प्रस्तावित कार्य योजना, वर्तमान में तैयार कार्य योजना के साथ ही विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट राजीव पुनेठा, पीडी एनएचएआई योगेन्द्र शर्मा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
———————————
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, 7055007023