मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला, राज्य, केन्द्र वाह्य सहायतित की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
रूद्रपुर 14 सितम्बर, 2021-मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला, राज्य, केन्द्र वाह्य सहायतित की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कम प्रगति वाले विभाग के अधिकारियों को कड़े देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप विकास कार्यों में व्यय की प्रगति प्राप्त की जाय तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखतें हुए कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता के साथ ससमय पूर्ण किया जाय। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और यदि किसी विभागीय अधिकारी के द्वारा जनहित के कार्यों में रूचि नही ली जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत 20 ग्रामों की कार्य योजना आज शाम तक पोर्टल पर अपलोड करते हुए धनराशि पूर्ण रूप से व्यय कर अवगत करायें।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डाॅ0 महेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई दीक्षान्त, अधिशासी अभियन्ता नलकूप वीके रावत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केसी आर्या, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान आरके श्रीवास्तव, उद्यान निरीक्षक कविता भाटिया, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार आदि उपस्थित थे।
———————————
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
के.एल. टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023