बंद करे

प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल एवं एएसपी ममता बोहरा की अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु मन्दिरो के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुयी

प्रकाशित तिथि : 31/08/2021
IMG_1864jhv

रूद्रपुर 27 अगस्त,2021- प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल एवं एएसपी ममता बोहरा की अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु मन्दिरो के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुयी। सभी मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आस्वस्त कराया कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशो का पालन किया जायेगा। सभी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सूक्ष्म रूप में मनाये जाने की बात कही। श्री नबियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आयोजनों को सूक्ष्म रूप से मानया जाये साथ ही कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सबको प्रयास करना होगा, इसके लिए अपने आस-पास लोगों को जागरूक करें ताकि संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष सभी लोगों द्वारा शान्ति पूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया इस बार भी उम्मीद है कि पिछले वर्ष की भांति अबकी बार भी सभी लोग शांति पूर्वक मनायेगें। उन्होने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अवगत करा दे कि श्री कृष्ण जन्माष्टी मनाते समय कोविड-19 गाइड लाइन का आवश्य पालन किया जाये। उन्होने ने मन्दिर पदाधिकारियो से पर्व मनाते समय भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु समय-समय जारी गाईड लाइन व दिशा निर्देशो का पालने करने की अपील की है।
इस अवसर पर एएसपी ममता बोहरा, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, सचिव श्री सनातन धर्म सभा रूद्रपुर महेश बब्बर, उप सचिव विजय जग्गा, उपाध्यक्ष श्री शिव शक्ति मंदिर सभा अभय कुमार, उपाध्यक्ष सनातन धर्म सभा किच्छा भजन लाल, सचिव बृज भूषण बंसल, अध्यक्ष मंचमुखी हनुमान वाल्मिकी मंदिर रूद्रपुर गुलशन नारंग, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा, उत्तरायणी मेला कमेटी शान्तिपुरी के इन्दर सिंह मेहता, मोहन सिंह कोरंगा, अध्यक्ष ओम बापू मंदिर गदरपुर बंशीधर गुम्बर, मदन लाल गुम्बर, अध्यक्ष माॅं बैष्णो देवी मन्दिर राजकुमार, अनादी वन्दन दास, बाके बिहारी दास, सर्वमंगल गौर दास, इन्द्रजीत मण्डल, दिवस राय, नरेन्द्र ठुकराल  आदि उपस्थित थे।
———————————————

संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com