बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यो एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 25/08/2021
001fe

रूद्रपुर 24 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यो एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कम वैक्सीनेशन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि वैक्सीनेशन सेन्टर बढ़ाना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन सेन्टर लगाने से पहले उसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगाने हेतु सेन्टर पर पहंुच सके व प्रतिदिन कम से कम 50 हजार लोगो को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ाने हेतु आवश्यकतानुसार जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। उन्होने वैक्सीनेशन व माईक्रोन्यूट्रीन दवाई के वितरण की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोका। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि योजना बनाकर माईक्रोन्यूट्रीन दवाईयों के वितरण में तेजी लाये। सीएमओ आशा कार्यकत्रियों से समन्वय बनायें ताकि उनसे प्रभावित होने वाले कार्यो में शीघ्र प्रगति लाई जा सके। उन्होने कहा कि सी-पैट क्रय हेतु टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र करें व सीएमओ को निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करें की वैक्सीनेशन में तेजी लाये किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी के स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्ब्न्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जेएलएन चिकित्सालय में कोविड-19 की रोक-थाम एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये मेन पाॅवर, दवाईयां, उपरकरण एम्बुलेंस आदि की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है साथ ही जनपद में 5 लाख 47 हजार माईक्रोन्यूट्रीन टैबलेट वितरण का लक्ष्य है जिन्हे वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, डीडीओ डा0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अजयवीर, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
———————————————–

संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com